हम चुप भले हो
तुमने सुना तो कुछ होगा
ना दिखा कर नज़रे हमें
मगर तुमने देखा तो हमें भी होगा
करीब से गुज़र जाने वाली
तुम्हे कुछ तो ख़बर मेरी भी होगी
या नही हो कोई ख़बर
तो यू ही किसी रोज़
आकर सामने से मेरे गुज़र जाना
मेरे खयाल को एक छोटा किस्सा बना जाना
मैं समझ लूँगा -
'याद नही मैं तुम्हे, मगर किस्सा तो कोई तुम्हे भी याद है
हमारा तुम्हारा , जो रूठ कर बैठी अभी तक हो'
जो याद है हमको
जो याद है तुमको
कहीँ तो होगी मोहब्बत हमारी
जिसकी खबर हमे भी होगी
जिसकी खबर तुम्हें भी होगी
तुमने सुना तो कुछ होगा
ना दिखा कर नज़रे हमें
मगर तुमने देखा तो हमें भी होगा
करीब से गुज़र जाने वाली
तुम्हे कुछ तो ख़बर मेरी भी होगी
या नही हो कोई ख़बर
तो यू ही किसी रोज़
आकर सामने से मेरे गुज़र जाना
मेरे खयाल को एक छोटा किस्सा बना जाना
मैं समझ लूँगा -
'याद नही मैं तुम्हे, मगर किस्सा तो कोई तुम्हे भी याद है
हमारा तुम्हारा , जो रूठ कर बैठी अभी तक हो'
जो याद है हमको
जो याद है तुमको
कहीँ तो होगी मोहब्बत हमारी
जिसकी खबर हमे भी होगी
जिसकी खबर तुम्हें भी होगी
No comments:
Post a Comment